Saturday, 30 June 2018



खजूर खाएं सेहत के साथ खूबसूरती भी बढ़ाएं..



  • खजूर को वंडर फ्रूट भी कहा जाता है. आयरन, मिनरल्स, कैल्शियम, अमीनो एसिड, फॉस्फोरस और विटामिन्स से भरपूर खजूर सेहत के साथ खूबसूरती निखारने का भी काम करता है.
  •  
    ग्लूकोज और फ्रक्टोज का खजाना खजूर, डायबिटीज में फायदेमंद है. साथ ही ये इम्यून पावर को भी बूस्ट करता है. इसमें कोलेस्ट्रोल नहीं होता है. यह सेल डैमेज, कैंसर से बचाव और दिल से जुड़ी समस्याओं से बचाव में भी बहुत कारगर है.
  • 1. ताकत देने वाला खजूर में पर्याप्त मात्रा में ग्लूकोज, फ्रक्टोज और सुक्रोज पाया जाता है. इसलिए तुरंत ताकत के लिए इसे खाना फायदेमंद होता है. दो से चार खजूर खाने से भी आपको तुरंत ही एनर्जी मिल जाएगी.




  • 2. वजन बढ़ाने के लिए अगर आप अंडरवेट हैं तो खजूर का सेवन आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा. इसमें शुगर, विटामिन और कई जरूरी प्रोटीन होते हैं जो वजन बढ़ाने का काम करते हैं. अगर आप बहुत दुबले-पतले हैं तो हर रोज चार से पांच खजूर खाना शुरू कर दीजिए.
  • 3. हड्डियों की मजबूती के लिए खजूर में मौजूद लवण हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं. इसमें कैल्शयिम, सेलेनियम, मैगनीज और कॉपर होता है. इनसे हड्डियों को मजबूती मिलती है.
  • 4. कब्ज से राहत जिन लोगों को अपच या कब्ज की समस्या है उन्हें खजूर खाने की सलाह दी जाती है. इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर्स होते हैं, जिससे पाचन क्रिया सही बनी रहती है. हर रात चार खजूर पानी में डालकर रख दीजिए और सुबह उठकर इसे खाइए. आपको कुछ ही वक्त में फायदा नजर आने लगेगा.
  • 5. त्वचा के लिए खजूर त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. खजूर खाने से चेहरे पर उभर आने वाली महीन रेखाएं समाप्त हो जाती हैं और त्वचा पर निखार आता है.


  • ये हैं तांबे के बर्तन में पानी पीने के 10 फायदे.




  • आयुर्वेद में पंचधातु के बर्तनों में खाना अच्छा बताया गया है और इसके फायदों को साइंस भी मानता है. इसी तरह तांबे के बर्तन की भी ऐसी ही कुछ खासियत हैं जो आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी है...




  • 1. तांबा यानी कॉपर, सीधे तौर पर आपके शरीर में कॉपर की कमी को पूरा करता है और बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से सुरक्षा देता है.

  • 2. तांबे के बर्तन में रखा पानी पूरी तरह से शुद्ध माना जाता है. यह सभी डायरिया, पीलिया, डिसेंट्री और अन्य प्रकार की बीमारियों को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देता हैं.
  • Related image

    3. तांबे में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर में दर्द, ऐंठन और सूजन की समस्या नहीं होने देते. ऑर्थराइटिस की समस्या से निपटने में भी तांबे का पानी फायदेमंद होता है.



  • 4. अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार तांबे कैंसर की शुरुआत को रोकने में मदद करता है और इसमें कैंसर विरोधी तत्व मौजूद होते है.


  • 5. पेट की सभी समस्याओं के लिए तांबे का पानी बेहद फायदेमंद होता है. प्रतिदिन इसका उपयोग करने से पेट दर्द, गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी परेशानियों से निजात मिल सकती है.





  • 6. शरीर की आंतरिक सफाई के लिए तांबे का पानी कारगर होता है. इसके अलावा यह लिवर और किडनी को स्वस्थ रखता है और किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से निपटने में तांबे के बर्तन में रखा पानी लाभप्रद होता है.




  • 7. एनीमिया की समस्या में भी इस बर्तन में रखा पानी पीने से लाभ मिलता है. यह खाने से आयरन को आसानी से सोख लेता है जो एनीमिया से निपटने के लिए बेहद जरूरी है.




  • 8. तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से त्वचा पर किसी प्रकार की समस्याएं नहीं होती. यह फोड़े, फुंसी, मुंहासे और त्वचा संबंधी अन्य रोगों को पनपने नहीं देता जिससे आपकी त्वचा साफ और चमकदार दिखाई देती है.



  • 9. तांबे का पानी पाचनतंत्र को मजबूत कर बेहतर पाचन में सहायता करता है. रात के वक्त तांबे के बर्तन में पानी रखकर सुबह पीने से पाचन क्रिया दुरुस्त होती है. इसके अलावा यह अतिरिक्त वसा को कम करने में भी बेहद मदददगार साबित होता है.

  • 10. यह दिल को स्वस्थ बनाए रखकर ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. इसके अलावा यह हार्ट अटैक के खतरे को भी कम करता है. यह वात, पित्त और कफ की शिकायत को दूर करने में मदद करता है.





  • Friday, 29 June 2018

    मटके का पानी पीने के फायदे

    Image result for photo of clay pot

    नमस्कार दोस्तों में आपके लिए एक उपयोगी जानकारी के साथ हाजिर हूँ | आज मैं आपको मटके का पानी पीने के फायदे के बारे में बताऊंगा | इसलिए दोस्तों मटके का पानी पीने के फायदे के बारे में सही प्रकार से समझने के लिए इस POST को ध्यान से पढ़े |

    1.  घड़े का पानी है, अमृत
    पीढ़ियों के लिए, मिट्टी के बर्तन को भारतीय घरों में पानी को स्टोर करने के लिए प्रयोग किया जाता है। आज भी ऐसे कुछ लोग हैं जो मिट्टी से बने इन बर्तनों में पानी पीते हैं। ऐसे लोगों का मानना ​​है कि मिट्टी की सुखदायक सुगंध के कारण घड़े से पानी पीने का मज़ा और इसका लाभ अलग है। वास्तव में, कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता मिट्टी में होती है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि पानी को मिट्टी के बर्तनों में स्टोर किया जाए, तो पानी में मिट्टी के गुण आ जाते हैं | इसी कारण स्वस्थ रहने के लिए घड़े का पानी अहम भूमिका निभाते हैं।


    Image result for matke ka pani thanda kaise kare hd image 

    2.  कैसे ठंडा रहता है पानी
    सूक्ष्म छिद्र होते हैं, मिट्टी के बने मटके में | ये छेद इतने सूक्ष्म हैं, कि उन्हें नग्न आँखों से नहीं देखा जा सकता है। पानी की कूलिंग वाष्पीकरण की क्रिया पर depand करता है। अधिक वाष्पीकरण, अधिक water ठंडा होगा। मटके का पानी इन सूक्ष्म छेद के द्वारा बाहर निकलता रहता है। गर्मी के कारण, वाटर वाष्पीकृत होकर उड़ जाता है | यह वाष्प बनाने के लिए मटके के पानी से गर्मी लेता है | इस पूरी प्रक्रिया में, पॉट का तापमान कम हो जाता है और पानी ठंडा रहता है।

    3.  चयापचय को बढ़ावा
    घड़े का पानी नियमित रूप पीने से प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में मदद करता है | पानी को प्‍लास्टिक की बोतलों में संचय करने पर, वह पानी को अशुद्ध कर देता है, क्योंकि उसमें प्‍लास्टिक से अशुद्धियां इकट्ठी हो जाती है और साथ ही यह भी पाया गया है | घड़े का पानी शरीर में टेस्‍टोस्‍टेरोन का स्‍तर बढ़ा देता है |

    4.  विषैले पदार्थ सोखने की शक्ति
    शुद्धि करने का गुण भी मिट्टी में होता है | यह सभी विषैले पदार्थों को अवशोषित करता है और पानी में सभी आवश्यक पोषक तत्वों को मिलाता है। यह पानी को सही तापमान पर रखता है, बहुत ठंडा या गर्म नहीं |

    5.  पानी में पीएच का संतुलन
    घड़े का पानी पीना बहुत ही लाभकारी है, क्योंकि मिट्टी में क्षारीय गुण विद्यमान होते है। जिसके कारण क्षारीय पानी की अम्लता के साथ प्रभावित होकर, उचित पीएच संतुलन प्रदान करता है। इस पानी को पीने से अम्लता को रोकने में मदद मिलती है और पेट में दर्द को दूर करने में मदद मिलती है।
     Image result for ph level photo

    6.  गले को ठीक रखे
    साधारण रूप से गर्मियों में हमें ठंडे पानी पीने की इच्छा होती है और हम freez से ठंडे पानी पीते हैं और हम ठंडा पानी पी तो लेते हैं, लेकिन पानी बहुत ठंडा होने के कारण, यह गले और बॉडी के अंगों को ठंडा करके शरीर को बहुत बुरी तरह प्रभावित करता है। गले की सेल्स (कोशिका) की गर्मी अचानक कम जाती है, जिसके कारण डिसीज(बीमारी) उठती हैं। throat (गले) की सूजन और ग्रंथियों की सूजन शुरू होती है और बॉडी की क्रियाओं को बिगड़ना शुरू होती है। जबकि पानी गले पर सूजन का प्रभाव डालता है।

    7.  गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद
    फ्रिज में रखे बेहद ठंडे पानी को पीने की सलाह गर्भवती महिलाओं को नहीं दी जाती। उन्हें बताया जाता है, कि वे पानी पिएं तो सुराही या घड़े का पानी पिएं। इनमें रखा water न सिर्फ सौंधापन बस जाने के कारण Pregnant महिलाओं को बहुत अच्‍छा लगता है। बल्कि उनके health के लिए भी लाभदायक होता है |

    8. वात को नियंत्रित करे
    लोग गर्मियों में फ्रिज का या बर्फ का पानी पीते है, इसकी तासीर गर्म होती है। बर्फीले पानी पीने से कब्ज का कारण बनता है और अक्सर गले बिगड़ता है। यह वात भी बढाता है। लेकिन घड़े का पानी बहुत cold (ठंडा) नहीं होता है, जिस कारण water से वात की वृद्धि नहीं होती है, इसका पानी संतोष देता है। गेरू रंग का प्रयोग बर्तन को रंगाने के लिए किया जाता है जो गर्मी में शीतलता प्रदान करता है। मटके के पानी से कब्ज ,गला ख़राब होना आदि रोग नहीं होते |

    ###THANKS FOR VISIT MY BLOG###